Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 26, 2018 - 11:37:45 AM


Title - प्यासे रह जा रहे हैं गरीब यात्री, स्टेशन पर पानी नहीं
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 26, 2018 - 11:37:45 AM

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर पांच, वक्त दोपहर एक बजकर चालीस मिनट पर जैसे ही मुंबई से गोरखपुर जाने वाली दादर एक्सप्रेस पहुँचती है तो जनरल बोगी में सवार यात्री प्लेटफार्म पर उतरते हैं और यार्ड की ओर लगे पहले पेयजल प्वॉइंट का नल खोलते हैं लेकिन पानी नहीं आता | इसके बाद दौड़कर आगे के पॉइंट पर पहुँचते है लेकिन निराशा होती है | इसके बाद वाटर एटीएम की ओर जाने का सोचते हैं लेकिन जेब में नकदी नहीं होने से वहां नहीं जा पाते |


यात्रियों को किसी भी स्टेशन पर पानी नहीं मिलता | ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री प्यासे ही रह जा रहे हैं | प्यास बुझाने की बहुत मजबूरी होती है तो बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है | हाल यह है कि डीआरएम ने निरीक्षण में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया था | स्टेशन पर लगे नल पॉइंटों व वाटर कूलर को दुरुस्त करने का आदेश जारी किया था | दो दिन बीत जानी के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुयी है |

-HINDI-