Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 20, 2018 - 13:43:07 PM |
Title - पैसेंजर ट्रेनों के शौचालय हो रहे सीलPosted by : RailEnquiry Admin on Feb 20, 2018 - 13:43:07 PM |
|
एक तरफ देश भर में खुले में शौचमुक्त के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाये जा रहे हैं और दूसरी तरफ रेलवे इस अभियान की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं | जसीडीह और दुमका के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में शौचालयों पर ताला लगा सील कर दिया है | शौचालय न होने से यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है | रेलवे शौचालयों में वेल्डिंग तक कर दी है ताकि दरवाजा किसी भी तरह से खोला न जा सके | नयी लोकल ट्रेनों में वैसे भी शौचलयों को हटाया जा रहा है | परन्तु जिन पैसेंजर ट्रेनों में शौचालय है भी उसे भी सील कर दिया गया है | जसीडीह से दुमका के बीच जाने में लगभग एक घंटा 40 मिनट समय लगता है | इस बीच अगर यात्री को शौचालय जाना हो, तो उन्हें ट्रेन से बीच में ही उतरने के सिवाय कोई चारा नहीं बचता है | |