Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 03, 2016 - 21:44:02 PM


Title - पैसा न निकलने पर कुशीनगर में भड़के लोगों ने रोकी ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 03, 2016 - 21:44:02 PM

बैंकों से पैसे न निकल पाने की वजह से कुशीनगर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और नाराज खाताधारकों ने रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया| बढ़नी से सिवान जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दुदही रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और करीब एक घण्टे तक लोग हंगामा करते रहे|
स्टेशन अधीक्षक ने किसी तरह लोगों को समझाया और ट्रेन को जाने के लिए मनाया| विमुद्रीकरण के तीन हफ्ते बाद भी कुशीनगर में बैंकों में भुगतान की स्थिति में सुधार नहीं आया है| बैंकों के सामने सुबह से की लाइन लग जा रही है और बहुत  से खता धारकों को सुबह से लाइन में लगने के बावजूद पैसे नहीं मिल पा रहे हैं|
दिन में सुबह पौने ग्यारह बजे बढ़नी से सीवान जाने वाली पैसेंजर स्टेशन पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने दुदही रेलवे स्टेशन पर इस गाडी को रोक दिया और बैंकों की खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा कर दिया|

-HINDI-