Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 04, 2016 - 12:03:50 PM


Title - पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष गाड़ियां
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 04, 2016 - 12:03:50 PM

यात्री सुविशा हेतु आगामी शीतकाल और त्योहारों के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा निम्न विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी -
05007  रामनगर-हावड़ा विशेष ट्रेन 11 , 18  और 25 नवम्बर को चलेगी| ये गाडी लालकुआं, सीतापुर कैंट, गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा और शाहपुर पटोरी होते हुए जाएगी|
05115  छपरा-आनंदविहार 09 , 16 , 23  और 30  नवम्बर को चलेगी| ये गाडी थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए दोनों तरफ से चलेगी |
05101  छपरा-दिल्ली विशेष जनसाधारण विशेष गाडी 06 , 13 , 20  और 27 नवम्बर को जाएगी | ये गाड़ी बलिया, आजमगढ़, फैज़ाबाद, लखनऊ, बरेली और गाजियाबाद होते हुए चलेगी| इस गाडी में साधारण श्रेणी के उन्नीस डिब्बे लगाए जाएंगे|