Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Sep 20, 2012 - 00:00:11 AM |
Title - पूजा स्पेशल चौपट, 15 घंटे लेटPosted by : irmafia on Sep 20, 2012 - 00:00:11 AM |
|
इलाहाबाद। यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू कई स्पेशल ट्रेनें मुसाफिरों के लिए अब सिरदर्द बन गई हैं। आनंद विहार से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन मंगलवार को सुबह चार बजे के बजाए शाम सात बजे इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। इस वजह से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 02394 आनंद विहार से पटना के बीच चलाई गई है लेकिन शुरुआत से ही यह ट्रेन अपने समय से नहीं चल पा रही है। मंगलवार को यह ट्रेन 15 घंटे से लेट रही। उधर, मौसम की खराबी की वजह से भी इलाहाबाद आने वाली अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें लेट हो जा रही हैं। 14055 ब्रह्मपुत्र मेल छह घंटे, 12402 मगध एक्सप्रेस पांच घंटे, 14164 संगम एक्सप्रेस तीन घंटे तक लेट रहीं, जबकि बुधवार की सुबह 12402 मगध एक्सप्रेस और 14083 महानंदा एक्सप्रेस के तकरीबन पांच घंटे विलंब से आने की संभावना है। वहीं जम्मूतवी से राउरकेला/टाटानगर जाने वाली गाड़ी संख्या 18110 मुरी एक्सप्रेस मंगलवार को दो घंटे से ज्यादा समय तक जंक्शन पर खड़ी रही। बताया जा रहा है कि मुगलसराय रूट पर कई ट्रेनों को पास दिये जाने की वजह से इसे जंक्शन पर रोका गया था। |