Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 04, 2017 - 11:43:56 AM


Title - पूजा के पहले ट्रेनों में सीटें फुल, टिकट को लेकर मारामारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 04, 2017 - 11:43:56 AM

दुर्गापूजा प्रारम्भ होने में अभी सप्ताह से अधिक हैं, परन्तु रांची मंडल से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए यात्रियों ने टिकट कटाना शुरू कर दिया है | टिकट से लिए मारामारी शुर हो चुकी है | पूजा 21 सितम्बर से शुरू होगी, इसलिए यात्री छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अभी से ट्रेनों में सीटों को आरक्षित करवा लेना आवश्यक समझ रहे हैं | टिकटों की स्थिति को देखें तो पता चलता है कि सबसे ज्यादा भीड़ गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में होगी | 22 सितम्बर से लेकर 26 सितम्बर तक किसी भी श्रेणी में आरक्षित बर्थ मिलना मुश्किल है |
दूसरे स्थान पर साउथ ईस्ट को झारखण्ड से जोड़ने वाली रांची - कामाख्या एक्सप्रेस की है | इसमें 24 सितम्बर और एक अक्टूबर तक साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन में लम्बी वेटिंग चल रही है | दूसरी ओर वर्तमान में पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और क्रिया योग एक्सप्रेस में आरक्षित बर्थ खाली हैं | परन्तु जैसे जैसे दुर्गा पूजा के दिन नजदीक आते जा रहे हैं ट्रेनों में बर्थ मिलना मुश्किल होता जा रहा है | 
इस दौरान कोलकाता जाने वाले यात्रियों को आसानी से सीट नहीं मिलेगी और छुट्टियों में यात्रियों का बोझ रेलवे को सहना पड़ेगा | 

-HINDI-