Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 09, 2017 - 12:22:53 PM


Title - पुरी - दुर्ग एक्सप्रेस पांच दिन के लिए निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on May 09, 2017 - 12:22:53 PM

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दुर्ग और रस्मारा स्टेशनों के बीच सुरक्षा से संबंधित कार्य शुरू करने जा रहा है। दोनों ही स्टेशन हावड़ा - मुंबई मेल लाइन के तहत आते हैं, जिस पर रेलवे यातायात बहुत अधिक है।

यह कार्य के कारन ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन से आने और जाने वाली कुछ ट्रेनों को प्रभावित करेगा -

  • ट्रेन नंबर 18211 दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस जो रायपुर-तितलागढ़  होते हुए आती है 9, 11 और 14 मई को निरस्त कर दी गयी है
  • ट्रेन संख्या 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस जो तीतलागढ़-रायपुर होते हुए चलती है 10, 12 और 15 मई को  निरस्त कर दी गयी है
  • ट्रेन संख्या 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस को 10 मई से 14 मई तक  निरस्त कर दिया गया है
  • ट्रेन क्रमांक 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस 11 मई से 15 मई तक  निरस्त कर दिया गया है

-HINDI-