Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 12:17:21 PM


Title - पुराने डिब्बों का नवीनीकरण कर रेलवे बना रहा रैक
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 12:17:21 PM

रेलवे पुराने कोचों को हटाने की बजाय उसका नवीनीकरण कर फिर से रैक में शामिल करने का नया प्रयोग कर रहा है | बनारस में ही इस प्रयोग को दो साल पिछ्ले महामना एक्सप्रेस के रूप में आजमाया गया था | बताते हैं कि जब डीआरएम ने ट्रेन का जायजा लिया तो कई बोगियां मानक के अनुरूप नहीं मिलीं  जिसे हटाकर उसके स्थान पर दूसरी बोगियां लगायी गयी हैं | खास ये है कि इन कोचों को पैसेंजर फ्रेंडली बनाया गया है | इसी तरह मंडुआडीह - पटना इंटरसिटी के डिब्बों को भी तैयार किया गया है | भोपाल कोच फैक्ट्री में ये कूच बनाये जा रहे हैं |

-HINDI-