Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 23, 2017 - 14:11:08 PM


Title - पुराने डिब्बे किये जाएंगे अपडेट
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 23, 2017 - 14:11:08 PM

समय के साथ जैसे जैसे ट्रेन की बोगियां पुरानी और खराब होती जा रही हैं, रेलवे उनकी जगह एलएचबी डिब्बे लगाता जा रहा है और अभी तक कई ट्रेनें जैसे समरसत्ता और हमसफर जैसी ट्रेनें एलएचबी डिब्बों के साथ चलती हैं | रेलवे ने अब पुराने खराब हो चुके डिब्बों को दोबारा से नया करने का निर्णय लिया है जिसमे डिपो इंजीनियर जुट गए हैं | 
एलएचबी डिब्बों की कुछ विषेशताओं में से सबसे बड़ी विशेषता है कि दुर्घटना होने पर गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति नहीं आती है क्यूंकि एलएचबी डिब्बे एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते और पटरी से उतरने की स्थिति में इन डिब्बों के पलटने की संभावना साधारण डिब्बों की अपेक्षा बहुत काम होती है |
यात्रियों के लिए भी इसमें जगह ज्यादा होती है और झटके कम लगते हैं, इसके अलावा इन डिब्बों में हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सुविधा होती है | 

-HINDI-