Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 02, 2017 - 12:14:20 PM


Title - पुरबिया एक्सप्रेस का एसी खराब होने के बाद यात्रियों ने किया हंगामा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 02, 2017 - 12:14:20 PM

दिल्ली के आदर्शनगर से सहरसा जाने वाली 15220 पुरबिया एक्सप्रेस के एसी कोच की एसी खराब होने से गुस्साए यात्रियों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया | पूरे रास्ते शिकायत करने के बाद भी जब एसी ठीक नहीं हुई तो ट्रेन के गोरखपुर पहुँचने पर यात्री भड़क गए | यहाँ भी एसी ठीक नहीं हुआ तो यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और प्लेटफार्म नंबर दो पर जमकर हंगामा किया | फिर आनन फानन में रेलवे एसी ठीक करवाया | 
पुरबिया एक्सप्रेस के कोच नंबर बी - वन का एसी खराब हो गया था | भीषण गर्मी में एसी न चलने से यात्रियों का बुरा हाल हो गया था | सभी यात्री पसीने से तर - बतर हो गए थे | गोरखपुर में हंगामा करने के बाद ही कहीं जाकर अफसरों को इसकी जानकारी दी गयी और एसी ठीक हो पाया| 

-HINDI-