Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 03, 2016 - 11:11:14 AM


Title - पुणे स्पेशल, गरीबरथ, कुंभ एक्सप्रेस, महानंदा सहित कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 03, 2016 - 11:11:14 AM

कई महत्त्वपूर्ण ट्रेनों के समय में आज परिवर्तन हुआ है जिनकी जानकारी नीचे दी हुई है - 
01453 पुणे-वाराणसी स्पेशल सुपरफास्ट साढ़े उन्नीस घंटे विलम्ब से जाएगी
12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस सवा दो घंटे विलम्ब से जाएगी
12488 आनंदविहार जोगबानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे विलम्ब से जाएगी
12816 नई दिल्ली - पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे विलम्ब से जाएगी
12873 हटिया-आनंदविहार एक घंटे पचास मिनट के विलम्ब से जाएगी
13007 हावड़ा-श्री गंगानगर अभातूफान एक्सप्रेस पांच घंटे बीड मिनट के विलम्ब से जाएगी
22405 भागलपुर अनादविहार गरीबरथ पचास मिनट विलम्ब से जाएगी 
15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे विलम्ब से जाएगी|
इसके अलावा बाकी साड़ी जानकारी आप ऊपर दिए गए चित्र पर क्लिक कर पा सकते हैं|