Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 05, 2012 - 21:01:05 PM |
Title - पुणे ब्लास्ट के बाद अंबाला में अलर्टPosted by : puneetmafia on Aug 05, 2012 - 21:01:05 PM |
|
अंबाला। पुणे में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्विनसिटी में भी पुलिस ने अलर्ट घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा को लेकर सीआईडी की नजर असामाजिक गतिविधियों पर है। किसी भी संभावित स्थिति से निपटने को जहां बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं यह टीम लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के प्रति जागरूक भी कर रही है। यह टीम 15 अगस्त तक ट्विनसिटी के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व कार्यालयों को खंगालेगी और लोगों को भी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह देगी।बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम को लेकर किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। इसी को लेकर सीआईडी को भी खास दिशा निर्देश दिए गए हैं। सीआईडी के नौ अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम, जिनमें दो स्निफर डॉग भी शामिल हैं, को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम के यह सदस्य रोजाना ही ट्विन सिटी के हर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान को एक-एक कर चेक करेंगे। साथ ही यह टीम लोगाें को बताएगी कि कैसे असामाजिक तत्व अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं और कैसे इनसे सतर्क रहना है। इस टीम को रूट चार्ट सौंप दिया गया है।शहर में हुई चेकिंग टीम ने वीरवार को अंबाला शहर के जूडीशियल कांप्लेक्स, सिविल अस्पताल, मिशन अस्पताल, बस स्टैंड, गलैक्सी मॉल में चेकिंग की। इस दौरान बम निरोधक दस्ते की टीम अपनी मशीनों से लैस होकर पहुंची और प्रतिष्ठानों के सारे हिस्सों को चेक किया। |