Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 19, 2017 - 11:46:53 AM


Title - पीलीभीत से मथुरा के बीच ट्रेनों का संचालन जल्द
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 19, 2017 - 11:46:53 AM

पीलीभीत और बरेली के बीच ब्रॉड गेज लाइन शुरू करने के बाद पूर्वोत्तर रेल अब इस लाइन पर पांच और ट्रेनों को चलाने की तयारी में जुट गया है| पीलभीत से बरेली और बदायूं, कासगंज से मथुरा के बीच पांच जोड़ी ट्रेनों को चलाये जाने की समय सारिणी रेलवे बोर्ड को भेज दी गयी है|
रेलवे बोर्ड अगर इन सभी ट्रेनों को चलाने के लिए हाँ कर देता है तो इस मार्ग पर दैनिक यात्रियों के लिए बड़ी रहत हो जाएगी|
पीलीभीत से बरेली के बीच ब्रॉड गेज पर ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ हो चुका है और अब रेलवे पीलीभीत से टनकपुर के बीच ट्रेनों को चलने की तयारी कर रहा है|
जिन पांच ट्रेनों की समय सारिणी रेलवे बोर्ड को भेजी गयी है; बोर्ड उन्हें पहले अपने समय सारिणी में शामिल करेगा और पूरे निर्रेक्षण के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा|
-HINDI-