Indian Railways News => Topic started by Mafia on Sep 25, 2013 - 11:55:51 AM


Title - पीक आवर में मेट्रो स्टेशन पर यात्री हो रहे परेशान
Posted by : Mafia on Sep 25, 2013 - 11:55:51 AM

नोएडा : सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पिलरों में आई दरार के चलते द्वारका से नोएडा रूट पर मेट्रो के चक्कर कम होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत पीक आवर में हो रही है। मंगलवार को लोगों को रोजाना की तुलना में दस मिनट से ज्यादा देर के अंतराल पर मेट्रो मिली। इस वजह से काफी भीड़ हुई और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। कई बार लोग खचाखच भीड़ से भरी मेट्रो ट्रेन में चढ़ भी न सके। बताया जा रहा है कि जब तक मरम्मत कार्य चलेगा, यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पिलरों में आई दरार के चलते अब मेट्रो रेल के प्रतिघंटे चक्कर कम हो गए हैं। सिटी सेंटर पर मेट्रो रुक-रुक कर आ रही है। सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक सप्ताह पहले पिलर नंबर 174 में दरार आने से सपोर्ट लगाई गई थी। इसके बाद पिलरों की जांच करने पर पिलर नंबर 185 में भी दरार सामने आई। इससे पिलर नंबर 185 में भी सपोर्ट लगाई गई है। स्टेशन पर पिलरों में आई दरार के चलते सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को यात्रियों के लिए बंद किया गया है। यात्रियों का प्लेटफार्म नंबर दो से ही आवागमन हो रहा है।
सप्ताह के दूसरे दिन सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार के मुकाबले मंगलवार को यात्रियों की अधिक भीड़ रही। सेक्टर-51 निवासी योगेश कुमार ने बताया कि सिटी सेंटर से दिल्ली की तरफ मेट्रो जाती है। मेट्रो के पहले स्टेशन पर ही मेट्रो रेल भर जा रही है। आगे अन्य स्टेशनों पर मेट्रो खचाखच भरी जा रही है। सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से करोलबाग दिल्ली तक सफर करने वाली मोना मौर्य ने बताया कि मंगलवार सुबह उसे मेट्रो के लिए दस मिनट से अधिक इंतजार करना पड़ा। दस मिनट बाद भी मेट्रो रेल यात्रियों से भरी हुई थी। इससे उसकी हिम्मत मेट्रो में चढ़ने की नहीं हुई। उसके बाद दूसरी आई मेट्रो में भी यही स्थिति थी। मजबूरन भीड़ में ही उसे सफर करना पड़ा।