Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 18, 2016 - 14:20:08 PM


Title - पिछले वर्ष 11 दिसम्बर, 2015 को स्वतंत्रता सेनानी पहुंची थी समय पर
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 18, 2016 - 14:20:08 PM

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर से सुपरफास्ट ट्रेन का बिल्ला तो अब रेलवे को हटा लेना चाहिए| ये ट्रेन न सिर्फ देरी से पहुँचती है बल्कि इतनी देरी से पहुँचती है की यात्री परेशान हो जाते हैं|
हालात ये हैं की दैनिक चलने वाली ये ट्रेन पिछले एक वर्ष में मात्र और मात्र एक बार समय पे पहुंची है और बाकी 364 दिन देरी से पहुंची और वो भी थोड़ी बहुत देर से नहीं, कई घण्टों के विलम्ब से|
11  दिसम्बर, 2015 वो सुनहरा दिन था जब ये गाडी अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से जयनगर पहुंची थी, इसके बाद वो दिन कभी नहीं आया जब ये अपने निर्धारित समय के आस पास भी पहुंची हो|
जयनगर से दिल्ली और दिल्ली से जयनगर जाने वाली ये गाडी औसतन चार सौ मिनट देरी से ही पहुँचती है और कुछ भी होने पर सबसे पहला असर भी अपने रूट पर इसी गाडी को पड़ता है|
पिछले कुछ दिन की ही बात है जब यात्रियों के हंगामे के बाद ये गाडी स्टेशन से रवाना होती थी और हालात ये हो गए थे सांसद को पात्र लिखकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु को बताना पड़ा था की इस ट्रेन पर ध्यान दिया जाये|
रेलवे शायद सुपरफास्ट आगे लगाकर जो सुपरफास्ट चार्ज किराये पर लगाती है  , उसका फायदा लेना चाहती है अपितु इस गाडी को सवारी गाडी घोसित कर देना चाहिए|

-HINDI-