Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 18, 2017 - 11:33:34 AM


Title - पिछले 24 दिनों से निरस्त ट्रेनें पूर्ण रूप से बहाल
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 18, 2017 - 11:33:34 AM

वाराणसी जंक्शन पर 24 दिनों के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण उत्तरी रेलवे ने चार ट्रेनें निरस्त / आंशिक रूप से निरस्त कर दीं थी। नई अधिसूचना के अनुसार सभी नीचे उल्लिखित ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से बहाल किया गया है।

बहाल हुई गाड़ियों हैं -

  • 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस
  • 14266 देहरादून - वाराणसी एक्सप्रेस
  • 19407 अहमदाबाद - वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 19408 वाराणसी - अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस

-HINDI-