Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 01, 2012 - 12:00:43 PM |
Title - पावर फेल होने से ट्रेन ठपPosted by : nikhilndls on Aug 01, 2012 - 12:00:43 PM |
|
उत्तर भारत के बाद मंगलवार को बंगाल में पावर ग्रिड के फेल हो जाने के कारण भारतीय रेलवे के इस्टर्न जोन में ट्रेन परिचालन काफी प्रभावित रहा. बिजली के अभाव में इस्टर्न जोन की ज्यादातर ट्रेनें जहां तहां खड़ी रही. इस दौरान पानागढ़ स्टेशन में अप 63515 आसनसोल-बर्दवान पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही.वहीं राजबांध स्टेशन के पास डाउन लालकिला एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही. पानागढ़ 105 नंबर फाटक के पास मालवाही ट्रेन रूकी रही. पूरे स्टेशन समेत अन्य रेलवे क्वार्टरों में हाहाकार मच गया है. पानागढ़ स्टेशन मैनेजर दिलीप कुमार बनर्जी ने बताया कि आधिकारिक तौर पर जो जानकारी मिली है उससे पता चला है कि मैथन स्थित पावर ग्रिड ठप हो जाने के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है.पानागढ़ के अप आसनसोल पैसेंजर व राजबांध के पास डाउन लालकिला एक्सप्रेस ट्रेन व एक माल वाहक ट्रेन खड़ी है. बिजली गुल होने के कारण स्टेशन पर माइकिंग व टिकट काउंटर पर टिकट विक्रय भी प्रभावित हुआ है. पानागढ़ आरपीएफ प्रभारी समरेश राय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है. |