Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Aug 01, 2012 - 15:20:17 PM |
Title - पावर ठप, रेल सेवा बाधितPosted by : eabhi200k on Aug 01, 2012 - 15:20:17 PM |
|
मंगलवार को पूर्वी ग्रिड फेल होने का रेल परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है। आसनसोल डिविजन में भी एक दर्जन से अधिक ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई। दोपहर 1:05 बजे से अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण ट्रेन परिचालन ठप हो गया जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जसीडीह स्टेशन पर भी सौकड़ों की संख्या में कांवरिया ट्रेन परिचालन शुरू होने का इंतजार करते नजर आए। हालांकि समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने तीन मुख्य ट्रेनों में डीजल इंजन जोड़कर चलाने का निर्णय लिया।आधिकारिक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रेल ने सीतारामपुर स्टेशन पर खड़ी कालका मेल, कुल्टी में खड़ी हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व अनन्या एक्सप्रेस में डीजल इंजन जोड़ा जाएगा। वहीं इस रेलखंड में डाउन लाइन की एक दर्जन से अधिक ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है। इसमें डाउन लाईन में खड़ी ट्रेनों में दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सीतारामपुर में, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस जसीडीह में, दरभंगा-सिकंदराबाद तुलसीटांड में, हिमगिरी एक्सप्रेस घोरपारन में, दून एक्सप्रेस काली पहाड़ी में, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस आसनसोल में, सियालदह-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस प्रधानखंटा में, लालकिला एक्सप्रेस राजबांध में खड़ी हैं। वहीं कई इएमयू सवारी गाड़ियां भी रास्ते में फंसी हैं। वहीं अप लाइन पर अधिकांश ट्रेन दानापुर, धनबाद व अन्य रेल डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं। अप लाइन पर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस डीजल इंजन होने के कारण जसीडीह से निकल गई। वहीं सियालदह-मुज्जफपुर तेज सवारी गाड़ी में भी डीजल इंजन होने के कारण इसे चलाया जाएगा। सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जसीडीह स्टेशन पर काफी संख्या में कांवरिया फंस गए। यहां भी रेल प्रशासन लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उधर रेल प्रशासन लगातार बिजली विभाग के संपर्क में हैं और व्यवस्था सुचारू होने का इंतजार किया जा रहा है। |