पार्सल खुले, जुर्माना बाकी by puneetmafia on 03 December, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | पार्सल खुले, जुर्माना बाकी on 03 December, 2012 - 03:00 AM | |
अमृतसर : सोमवार को सेल्स टैक्स एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग द्वारा दिल्ली से अमृतसर पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस व शान-ए-पंजाब में छापामारी के बाद पकड़े गए 37 पार्सलों को लेकर दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद दलालों में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी तरफ विभाग द्वारा कब्जे में लिए गए जहां 37 पार्सल खोल कर जांच चल रही हैं वहीं इन पार्सल पर अभी जुर्माना लगाया जाना बाकी है। वहीं रेलवे स्टेशन पर पिछले 48 घंटों से 90 पार्सल पुलिस पहरे में है। इन 90 पार्सल को लेकर अमृतसर व जालंधर के सेल्स टैक्स मोबाइल विंग ने फिरोजपुर रेल डिवीजन से कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल करने की इजाजत मांगी है लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी फिरोजपुर रेल डिवीजन से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोमवार को ट्रेनों में सेल्स टैक्स के मोबाइल विंग की दबिश के बाद 'दिल्ली टू अमृतसर' के बीच दो नंबर के धंधे से जुड़े दलालों में हड़कंप मच गया है। अधिकांश ऐसे दलाल हैं जोकि दिल्ली से दो नंबर का माल अमृतसर पहुंचाने के नाम पर मोटी कमीशन लेते हैं। ऐसे दलाल दिल्ली से अमृतसर आने वाली ट्रेनों के अलग-अलग कोच में बिना बुकिंग करवाए सामान रेल विभाग के स्टाफ की मिलीभगत से लेकर आते हैं। लुधियाना, जालंधर के बाद अमृतसर में सामान की डिलवरी की जाती है। सामान की कीमत के हिसाब से ही दलाल की दलाली शामिल होती है। सोमवार को पकड़े गए 37 पार्सल भी दिल्ली से अमृतसर दलाल लेकर आए थे, जो कि छापामारी के बाद रेलवे स्टेशन से रफूचक्कर हो गए। दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए डीईटीसी व मोबाइल विंग के असिस्टेंट कमिश्नर पीएस रंधावा ने बताया कि सोमवार को ट्रेनों में छापामारी के बाद पकड़े गए 37 पार्सलों को लेकर जांच चल रही है, अभी तक जुर्माना नहीं लगाया गया है, जिन व्यापारियों के पार्सल हैं उन्हें बुलाया गया है। जबकि 90 पार्सल जो रेलवे स्टेशन पर निगरानी में हैं उनको लेकर अभी तक फिरोजपुर रेल डिवीजन से इजाजत नहीं मिली है। |