Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 02, 2018 - 13:38:57 PM


Title - पारसनाथ एक्सप्रेस को मिला गलत सिग्नल
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 02, 2018 - 13:38:57 PM

आधुनिक सिग्नल प्रणाली के बाद भी ट्रेनें गलत ट्रैक पर जा रही हैं | दो महीने में धनबाद रेलवे स्टेशन पर यह दूसरी घटना हुयी कि जब यात्री ट्रेन प्लेटफार्म के बजाय यार्ड की ओर बढ़ गयी | इस मामले में डीआरएम ने कहा कि जाँच कमिटी का गठन किया गया है | उन्होंने कहा कि इन्क्वायरी रिपोर्ट में जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी | डीआरएम ने कहा कि संरक्षा उनकी प्राथमिकता है और उससे खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे | 


दरअसल, गुरुवार को डाउन में आनेवाली भावनगर - आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस धनबाद रेलवे स्टेशन पर प्रवेश कर रही थी कि उसे यार्ड का सिग्नल दे दिया गया | ट्रेन आगे बढ़ गयी थी कि चालक को महसूस हो गया कि ट्रेन गलत ट्रैक पर जा रही है | उन्होंने तत्काल ट्रेन रोक दिया | इस मामले में पैनल ऑपेरटर की लापरवाही की बात कही जा रही है | हालाँकि अब तक विभागीय कार्यवाही नहीं हुई है | इससे पहले एक अप्रैल को डाउन में आ रही गया - आसनसोल एएमयू पैसेंजर भी पैनल ऑपरेटर की लापरवाही के कारण दूसरी ट्रैक पर चली गयी थी | बाद में ट्रेन को बैक कर वापस प्लेटफार्म पर वापस भेजा गया था |

-HINDI-