Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Nov 24, 2012 - 20:00:13 PM |
Title - पानी पर भी महंगाई की मार, रेलवे का पानी तीन रुपए महंगाPosted by : puneetmafia on Nov 24, 2012 - 20:00:13 PM |
|
रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में बोतलबंद पानी अब तीन रुपए महंगा मिलेगा। यात्रियों को रेलनीर व अन्य ब्रांड के एक लीटर पानी के लिए 12 के बजाय 15 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसी तरह 500 एमएल वाली बोतल आठ के बजाय 10 रुपए में मिलेगी। इससे संबंधित निर्देश रेलवे ने सभी जोन के जनरल मैनेजर को भेज दिए हैं। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (टीएंडसी) विवेक कुमार श्रीवास्तव ने सर्कुलर जारी किया है। यह फैसला आईआरसीटीसी के प्रस्ताव के आधार पर लिया गया है। आईआरसीटीसी ने 28 अगस्त 2012 को रेलवे बोर्ड को दरों वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। इसे वित्त विभाग की सहमति के लिए भेजा गया था। वित्त विभाग की अनुमति के बाद वृद्धि की गई है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि दूसरे सभी ब्रांड जिन्हें रेलवे परिक्षेत्र या फिर ट्रेनों में बेचने की अनुमति दी गई है उनके लिए भी यही कीमत लागू होगी। |