Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 21, 2017 - 12:54:57 PM


Title - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में चूहों का आतंक
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 21, 2017 - 12:54:57 PM

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में चूहों का आतंक हो गया है | चूहों ने अब यात्रियों का सामान क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया है | ट्रेन संख्या 18621 पटना - हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ऐसी कोच में यात्रियों द्वारा रेलमंत्री पियूष गोयल को ट्वीट कर मामले से अवगत कराया | दिवाली के अवसर पर जब यात्री पटना से रांची सुबह पहुंचे तब सामान खोलने पर उन्होंने पाया की सफर के दौरान चूहों ने उनके कपड़ों और अन्य सामान को कुतर दिया है | 
इसके बाद रेलवे प्रशासन सहित रेल मंत्री से शिकायत करने का दौर शुरू हो गया | थर्ड एसी कोच में सवार यात्री शिवेंदु ने बताया की वे सपरिवार पूरी घूमने जाने वाले थे | चूहों ने सारे कपडे बर्बाद कर दिए | कुछ ऐसा ही मामला 30 दिसंबर 2015 को हटिया - हावड़ा एक्सप्रेस के ऐसी प्रथम श्रेणी के डिब्बे में हुआ था जिसके बाद यात्री ने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में की थी और पीड़ित यात्री को एक लाख रूपए की राशि देने का आदेश दिया गया था | 

-HINDI-