Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 05, 2012 - 21:00:50 PM |
Title - पाक से आई ट्रेन से 15 करोड़ की हेरोइन बरामदPosted by : nikhilndls on Aug 05, 2012 - 21:00:50 PM |
|
लुधियाना। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को पाकिस्तान से आ रही माल गाड़ी के एक डिब्बे में से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब पंद्रह करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में किसी को काबू नहीं किया गया है, लेकिन इंटेलिजेंस एजेंसी के अधिकारी नशे का कारोबार करने वाले तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पाकिस्तान से आ रही माल गाड़ी जैसे ही अटारी सीमा पर पहुंची। डीआरआई अधिकारियों की टीम ने दबिश दे दी। इस गाड़ी में पाकिस्तानी सीमेंट लदा था। एजेंसी के अधिकारी पुख्ता सूचना के आधार पर ही इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे। जांच के दौरान एक सीमेंट के पैक से हेरोइन की खेप मिल गई। इसका वजन तीन किलो है। अधिकारियों ने हेरोइन के सेंपल की प्राथमिक जांच कर ली है। अब गहन पड़ताल के लिए इसे लैबोरेटरी भेजा जा रहा है। अब डीआरआई की टीम इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में डीआरआई अधिकारियों ने जानकारी देने से इंकार कर दिया। काबिलेजिक्र है कि इससे पहले भी भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी सीमेंट की आड़ में नशे की तस्करी के मामले पकड़े हैं। इसी के चलते जांच एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। नतीजतन नशे के कारोबारी एजेंसियों के हत्थे चढ़ रहे हैं। |