Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 16, 2017 - 12:03:14 PM


Title - पांच मिनट से ज्यादा किसी भी छोटे या बड़े स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 16, 2017 - 12:03:14 PM

ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे नयी योजना पर काम कर रहा है जिसमे कोई ट्रेन किसी भी स्टेशन पर चाहे बड़े हों या छोटे, पांच मिनट से अधिक समय तक नहीं रुकेगी | मेल, सुपर फास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर, मेमू और डेमू ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था एक ही तरह की होगी| 
रेलवे में इसी कारण 2017 में एक जुलाई के बदले एक अक्टूबर से ट्रेनों की नयी समय सारिणी लागू होने की उम्मीद है | टाटानगर से गुजरने वाली राजधानी एवं दुरंतो समेत लम्बी दूरी की लगभग ट्रेनों को नए शेड्यूल पर चलाया जाएगा | राजधानी एवं दुरंतो को अधिकतम तीन मिनट ठहराव देने की योजना है | 
इंजीने बदलने के लिए पंद्रह मिनट ट्रेनें रुकेंगी, वहीँ पानी व् पार्सल के समय में भी कटौती की जाएगी | रेलकर्मियों को ये काम कम समय में करने के लिए मिलेगा प्रशिक्षण जिससे ट्रेनों के आवागमन पर असर ना पड़े | 

-HINDI-