Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 22, 2018 - 12:52:03 PM


Title - पांच ट्रेनों के एसी फेल यात्रियों ने किया हंगामा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 22, 2018 - 12:52:03 PM

भीषण गर्मी में राहत के लिए ट्रेन में एसी का टिकट कराने वाले यात्रियों का गुस्सा आये दिन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दिख रहा है | एक दिन में पांच ट्रेनों के एसी फेल होने से जहाँ रेलवे की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में आ गयी, वहीँ गर्मी से व्याकुल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया |


गुरुवार को 09308 इंदौर पटना स्पेशल के कोच बी वन का एसी फेल हो गया | सुबह साढ़े छह बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची | एसी फेल होने की जानकारी कण्ट्रोल रूम से पहले ही हो चुकी थी | ट्रेन के स्टेशन आते ही स्टाफ एसी को सुधारने में लग गया | एसी ठीक करके ट्रेन 08:20 बजे रवाना की गयी | 18102 मुरी एक्सप्रेस दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म दो पर आयी | एसी खराब होने की शिकायत पर रेलकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन समस्या बड़ी देख ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया | ऐसे ही 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का एसी फेल हो गया, ट्रेन 1:22 बजे कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म पांच पर आई इसका भी एसी ठीक किये बगैर आगे के लिए बढ़ा दिया गया | ट्रेन नंबर 12506 एनई एक्सप्रेस प्लेटफार्म छह पर दोपहर 1:34 बजे आई | इसके एसी थर्ड खराब हुए एसी को ठीक करके ढाई बजे रवाना किया गया | 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस पलटफोर्म नौ पर दोपहर पौने एक बजे आई और 01:04 बजे रवाना कर दी गयी | ट्रेन का एसी खराब ही आया और खराब ही चला गया | भीषण गर्मी में एसी न चलने से चारों तरफ से बंद एसी कोच में यात्री उबल गए | काफी देर तक हंगामा करने के बाद भी यात्रियों की शिकायत रेलवे दूर नहीं कर सका |

-HINDI-