| Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Feb 27, 2013 - 12:00:59 PM |
Title - पांच ट्रेनों का परिचालन विस्तारPosted by : railenquiry on Feb 27, 2013 - 12:00:59 PM |
|
|
रेलमंत्री ने दरभंगावासियों के लिए महत्वपूर्ण किसी नई ट्रेन की घोषणा नहीं की. उल्टे यहां से चलने वाली महत्वपूर्ण चार गाड़ियों का विस्तार आगे कर दिया. वहीं बागमती एक्सप्रेस को बेंगलुरू से बढ़ाकर मैसूर तक कर दिया. दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलनेवाली जेनरल बोगियों वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस का विस्तार रक्सौल तक कर दिया गया. वहीं दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस को भी रक्सौल तक विस्तार दिया गया है.दरभंगा से पुरी के बीच चलनेवाली ट्रेन को बढ़ाकर जयनगर करने की घोषणा की गयी है. वहीं न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का विस्तार सीतामढ़ी तक करने का ऐलान बजट में हुआ है. इन गाड़ियों का विस्तार कर दिये जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी, सुविधा घटेगी. सबसे चौंकाने वाला निर्णय कर्मभूमि एक्सप्रेस के विस्तार का रहा. सनद रहे कि दरभंगा से चलनेवाली ट्रेनों में यह ऐसी गाड़ी है जो कि इकलौती सर्वाधिक आमदनी देती है. यहां से प्रत्येक गुरुवार को यह ट्रेन चलती है.किसी दिन शायद ही इसके बर्थ खाली जाते हों. स्थिति ऐसी रहती है कि जगह नहीं मिल पाने पर हजारों की संख्या में यात्री टिकट रद्द कराते हैं. इसी के मद्देनजर विभाग ने इसके बोगियों को पिछले दिनों बढ़ाकर 22 कर दिया था.अब जबकि यह ट्रेन रक्सौल से चलेगी तो स्थानीय यात्रियों को कितना लाभ होगा, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. कमोबेश यही स्थिति हैदराबाद एक्सप्रेस में भी होगी. ज्ञातव्य हो कि इस गाड़ी का रूट इतना बढ़िया है कि एक ही ट्रेन से कई स्थानों के लिए यात्रियों को साधन उपलब्ध हो रहा है. दूसरी ओर दरभंगा-बेंगलुरू बागमती एक्सप्रेस का विस्तार पूर्व निर्णय के अनुसार मैसूर तक कर दिया गया |