Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 19, 2017 - 12:31:49 PM


Title - पांच कि बजाय छह दिन चलेंगे रेलवे कार्यालय
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 19, 2017 - 12:31:49 PM

रेलवे में लंबित फाइलों को तेज गति देने के लिए रेल कार्यालय और उससे जुड़े सभी कार्यालय जल्द ही सप्ताह में पांच दिन की बजाय छह दिन चलाये जाएंगे | अवकाश सिर्फ रविवार के दिन होगा और भोजन अवकाश के लिए दो घंटे दिए जाएंगे | 
मंत्रालय को रेलवे कामकाज को गति देने के लिए मसौदा भेजा जा चुका है | मंत्रालय ने अगर इस मसौदे को मंजूरी दे दी तो रेलवे मंडल कार्यालय सहित सभी जोनों के कार्यालयों का समय बदल जाएगा | नए समय के अनुसार सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक कार्यालय में काम होगा| वर्तमान नियमों के अनुसार कार्यालय में कार्य सुबह साढ़े नौ से आरम्भ होता है और शाम छह बजे तक चलता है | 
नए नियमों के अनुसार शनिवार को भी काम होगा और लंबित हो रहे कार्यों में तेजी आएगी | अवकाश के चलते वित्त विभाग में प्रोविडेंट फण्ड से जुडी फाइलें लंबित पड़ी हुई है |

-HINDI-