Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Sep 03, 2012 - 03:00:38 AM |
Title - पहले दिन पांच घंटे लेट पहुंची इंटरसिटीPosted by : nikhilndls on Sep 03, 2012 - 03:00:38 AM |
|
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कानपुर से इलाहाबाद के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का पहला सफर मुसाफिरों को रास नहीं आया। ट्रेन के विलंब से चलने और स्टापेज कुछ ज्यादा होने से यात्री परेशान हुए। निर्धारित तीन घंटे की जगह इलाहाबाद पहुंचने में ट्रेन ने पांच घंटे लगा दिए। कानपुर-इलाहाबाद के बीच लंबे वक्त से प्रतीक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को पटरियों पर दौड़ पड़ी। कानपुर से उद्घाटन के उपरांत करीब 11.45 बजे इलाहाबाद के लिए रवाना की गई ट्रेन शाम 4.57 बजे के लगभग जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। पहले सफर के साक्षी बने तमाम मुसाफिरों ने दैनिक जागरण से अपने अनुभव बांटे। कानपुर के बर्रा मुहल्ले के रहने वाले आनंद कुमार का कहना था कि पहली बार यह ट्रेन चल रही थी जिससे यात्रा करने का उत्साह था लेकिन स्टापेज ज्यादा होने के कारण बहुत परेशानी हुई। गोविंदपुरी-कानपुर के रहने वाले सुशील कुमार का कहना था कि जल्दी इलाहाबाद पहुंचने के चक्कर में ट्रेन में बैठे लेकिन ठहराव ज्यादा होने से ऊब गए। फतेहपुर-खागा के बीच व रमवा स्टेशन पर गाड़ी को तकरीबन दो घंटे रोका गया जिससे काफी दिक्कत हुई। आगरा के मनीष निगम और कानपुर के राजन के मुताबिक विलंब से दिक्कत हुई लेकिन पहला दिन होने से शायद ऐसा हुआ। उनका कहना था कि एसी चेयरकार लग जाए तो यात्रियों के लिए बढि़या रहेगा। भरवारी स्टेशन से सवार हुए सुभाष सिंह को इलाहाबाद पहुंचने में पौने दो घंटे लग गए। कहा कि ट्रेन की टाइमिंग ठीक है लेकिन समय से चलने पर ही इसका लाभ मिल पाएगा। |