Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 27, 2016 - 23:01:27 PM


Title - पहली हमसफ़र ट्रेन गोरखपुर से आनंद विहार के बीच
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 27, 2016 - 23:01:27 PM

भारतीय रेलवे की पहली हमसफ़र रेल गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी| इस ट्रेन का का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे लोगों का इंतज़ार समाप्ति के करीब है क्योंकि 30 सितम्बर तक इस ट्रेन के कोच गोरखपुर जंक्शन पर पहुँच जाएंगे|पूर्वोत्तर रेलवे के मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारियों को पहले ही कपूरथला कोच फैक्ट्री में भेजा जा चुका था और 30 तारीख तक वे हमसफ़र डिब्बों के साथ गोरखपुर पहुँच जाएंगे|गोरखपुर से आनंद विहार चलने वाली इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी के एसी कोच लगेंगे जिनकी सीट बुकिंग 3 से 4 दिन में शुरू हो जानी चाहिए|सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ये रेल गाड़ी 12595 बनकर प्रत्येक रविवार, मंगलवार, और गुरूवार को गोरखपुर से रात ८ बजे रवाना होगी और अनाद विहार से चलकर गोरखपुर आने वाली 12596 गाड़ी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात आठ बजे ही रवाना की जाएगी|