Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Sep 24, 2013 - 23:55:59 PM


Title - पहली से लालपुर में छपरा व साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव
Posted by : riteshexpert on Sep 24, 2013 - 23:55:59 PM

माती मुख्यालय के पास स्थित लालपुर स्टेशन पर पहली अक्टूबर से ग्वालियर-बरौनी मेल व साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसके लिए कांग्रेस सांसद के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
लालपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिये जाने तथा स्टेशन को जिलास्तरीय बनाने की मांग काफी समय से चल रही है। लोगों की मांग पर क्षेत्रीय कांग्रेस सांसद राजाराम पाल ने रूरा, लालपुर व बरीपाल स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने के प्रस्ताव रेल मंत्रालय को दिये थे। इसमें रूरा स्टेशन पर गोमती व इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा घाटमपुर स्थित बरीपाल स्टेशन पर कानपुर-चित्रकूट एक्सप्रेस के ठहराव को रेल मंत्रालय ने पहले ही मंजूरी दी थी। अब लालपुर स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी मेल तथा साबरमती एक्सप्रेस के ठहराव को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। उत्तर मध्य रेलवे जोनल सलाहकार समिति के सदस्य शेख मोहम्मद ने बताया कि पहली अक्टूबर से लालपुर स्टेशन पर 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल शाम 4.50 बजे आएगी और 4.52 पर रवाना होगी। 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल दोपहर 2.48 पर आएगी और 2.50 बजे रवाना होगी। साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद से फैजाबाद के लिए रात 8.15 बजे आएगी और 8.17 बजे रवाना होगी और फैजाबाद से अहमदाबाद के लिए 2.02 बजे आएगी और 2.04 पर रवाना होगी।