Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 24, 2018 - 12:16:44 PM


Title - पष्चिम मध्य रेलवे ने सात हाल्ट स्टेशन छह माह के लिये बंद किये
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 24, 2018 - 12:16:44 PM

पष्चिम मध्य रेलवे ने सात ऐसे हाल्ट स्टेशनों पर से हर तरह की ट्रेनों का ठहराव हटा दिया है | ये निर्णय यात्रियों की कम संख्या और अत्यधिक कम टिकट बिक्री के कारण लिया गया है | नीचे दिए गए सभी स्टेशनों को तत्काल प्रभाव से छह माह के लिए बंद किया जा रहा है, दिनांक 18 जुलाई को पुनः इनकी समीक्षा की जाएगी -
करपगांव, खुटवांसा, कुड़ावा, छिदगांव, भदभदाघाट, सिरोलिया, रेनहट |

-HINDI-