Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 26, 2016 - 14:10:31 PM


Title - पष्चिम मध्य रेलवे ने तीन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 26, 2016 - 14:10:31 PM

पष्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की भीड़ देखते हुए तीन विभिन्न गाड़ियों में कोच बढ़ा दिए हैं| वेटिंग ज्यादा होने के कारण रेलवे ने ये घोषणा की है जिसका विवरण नीचे दिया हुआ है -
12187  जबलपुर - मुम्बई सीएसटी गरीबरथ में 26  दिसम्बर और 28  दिसम्बर को दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के शयनयान डिब्बे लगाए जाएंगे|
11447  जबलपुर - हावड़ा में एक तृतीय श्रेणी का वातानुकूलित कोच बढ़ा दिया गया है|
19805  कोटा - उधमपुर में 28 दिसम्बर से एक द्वितीय श्रेणी का वातानुकूलित डिब्बा बढ़ाया जा रहा है|

-HINDI-