Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 31, 2017 - 16:19:39 PM


Title - पश्चिम मध्य रेल के 14 स्टेशनों पर शीघ्र ही वाई-फाई
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 31, 2017 - 16:19:39 PM

पश्चिम मध्य रेल के ए श्रेणी के 14 स्टेशनों पर शीघ्र ही वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी | स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का कार्य भारतीय रेल के उपक्रम रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया जाता है | उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष प्रथम चरण में रेल टेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा पश्चिम मध्य रेल के ए - 1 श्रेणी के तीन स्टेशनों जबलपुर, भोपाल और कोटा में वाई-फाई की सुविधा पहले से ही प्रदान की जा चुकी है |
द्वितीय चरण में पश्चिम मध्य रेल के ए श्रेणी के सभी 14 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध की जानी है, जिससे मध्य प्रदेश के 12 और राजस्थान के 2 स्टेशन शामिल हैं | इस 14 स्टेशनों में जबलपुर मंडल के 7 भोपाल मंडल के 5 और कोटा मंडल के दो स्टेशन हैं | मंडलवार स्टेशनों के नाम निम्न हैं - 
जबलपुर मंडल -कटनी, सतना, मैहर, पिपरिया, रीवा, दमोह, सागर
भोपाल मंडल -हबीबगंज, इटारसी, विदिशा, होशंगाबाद, बीना
कोटा मंडल -सवाई माधोपुर, भरतपुर

-HINDI-