Indian Railways News => | Topic started by railgenie on May 13, 2012 - 21:01:05 PM |
Title - परीक्षा को लेकर होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालनPosted by : railgenie on May 13, 2012 - 21:01:05 PM |
|
मुजफ्फरपुर : रेलवे परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर शनिवार व रविवार को स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज अम्बष्ठ ने बताया कि गाड़ी संख्या 05713 कटिहार-हाजीपुर स्पेशल ट्रेन कटिहार से 12 मई की शाम छह बजे खुलकर खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकते हुए रात के 1.10 बजे हाजीपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05714 रविवार की शाम सवा छह बजे कटिहार के लिए खुलेगी। गाड़ी संख्या 05213 मुजफ्फरपुर-छपरा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से रविवार की शाम 6.10 बजे खुलकर हाजीपुर व सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए रात नौ बजे छपरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05215 हाजीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हाजीपुर से रविवार की शाम 6 बजे खुलेगी। जो मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर के रास्ते दरभंगा तक जाएगी। इसके अलावा रविवार को पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53228 कमला गंगा फास्ट पैसेन्जर पुनर्निधारित समय शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पटना जंक्शन से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। इधर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर कुछ गाडि़यों का परिचालन अभियंत्रण कार्य को लेकर प्रभावित रहेगी। प्रतिदिन मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 15215 बेतिया तक ही चलेगी। नरकटियागंज नहीं जायेगी। वहीं से 15216 बनकर वापस होगी। वहीं 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाल्मीकिनगर-साठी के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। जबकि सत्याग्रह एक्सप्रेस वाल्मीकिनगर -नरकटियागंज के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। |