Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 20, 2018 - 13:16:24 PM


Title - परिचालन सुधरने के लिए बदले जाएंगे ट्रेनों के स्टेशन
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 20, 2018 - 13:16:24 PM

दिल्ली से चलने वाली दस ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान स्टेशन के साथ समय भी बदल दिए जाएंगे | ट्रेनों के परिचालन को बेहतर बनाने के लिए रेल प्रशासन ने ये कदम उठाया है | प्रयास है कि दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बड़े स्टेशनों से किसी ख़ास दिशा की ट्रेनों का संचलान किया जाये |इससे रेल पटरियों से बोझ कम होगा और ट्रेनों को समय पर चलने में मदद मिलेगी | इसी उद्देश्य से पिछले वर्ष भी कई ट्रेनों के स्टेशन के बदले गए थे | 
अधिकारियों का कहना है कि पूर्व दिशा की ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से और उत्तर दिशा की ट्रेनें दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने की योजना बनाई गयी है | इसी तरह से बिजवासन व शूकर बस्ती में रेल टर्मिनल बनाकर यहाँ से भी कई ट्रेनें चलाई जाएंगी | उत्तर रेलवे ने नौ जनवरी को 10 ट्रेनों के स्टेशन बदलने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गयी है | जल्द ही इसकी घोसणा की जाएंगी | चूंकि नियमित ट्रेनों का आरक्षण 120 दिनों पहले शुरू हो जाता है इसलिए स्टेशन बदलने के फैसले पर अमल करते समय इस अवधि का ख्याल रखा जाएगा जिससे किसी यात्री को परेशानी न हो |

-HINDI-