Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 04, 2017 - 16:47:21 PM


Title - पनकी स्टेशन पर रुकेगी संगम एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on May 04, 2017 - 16:47:21 PM

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने पनकी स्टेशन को संगम एक्सप्रेस के लिए प्रायोगिक ठहराव बनाया है | संगम एक्सप्रेस 15 मई से पनकी स्टेशन पर नीचे दिए गए समय पर एक मिनट के लिए रुकेगी -
गाड़ी संख्या 14163  / 14113  इलाहबाद - देहरादून / मेरठ कैंट संगम एक्सप्रेस पनकी पर रात पौने दस बजे आएगी जबकि दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 14164  / 14114  देहरादून / मेरठ कैंट - इलाहबाद संगम एक्सप्रेस सुबह तीन बजकर सैंतीस मिनट पर पनकी स्टेशन आएगी |

-HINDI-