Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 29, 2017 - 15:23:34 PM


Title - पद्मावत एक्सप्रेस 13 दिसंबर तक के लिए निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 29, 2017 - 15:23:34 PM

रेलवे ने अचानक लिए गए निरस्तीकरण के फैसले में पद्मावत एक्सप्रेस को 13 दिसंबर तक निरस्त कर दिया है, जिससे प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वालों की मुश्किलें बढ़ना तय है l इसके अलावा काशी विश्वनाथ और फरक्का एक्सप्रेस को भी बीच-बीच में निरस्त करने का निर्णय लिया गया है l

यह दोनों गाड़ियां भी प्रतापगढ़ से होकर दिल्ली जाती हैं l इस निर्णय के बाद लोगों को दिल्ली जाने के लिए प्रतापगढ़ से ट्रेनें नहीं मिलेंगी l बिल्हा वासियों के लिए खासकर यह काफी परेशानी वाला निर्णय हैं क्योंकि दिल्ली जाने के लिए दो नियमित लेने रेलवे चलाता है जिसमें पद्मावत और काशी विश्वनाथ शामिल है l इन दोनों ही ट्रेनों के छूटने में मात्र आधे घंटे का अंतर होता है परंतु बावजूद इसके पद्मावत एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा भीड़ जाती है l हालात यह हो जाते हैं कि साधारण डिब्बों में तो मारपीट तक होने लगती है l पद्मावत एक्सप्रेस से व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा सफर करता है क्योंकि इस ट्रेन में दिल्ली से काफी माल बुक करा कर व्यापारी लोग मंगाते हैं l

-HINDI-