Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 14, 2018 - 12:04:39 PM


Title - पता ही नहीं चलता स्टेशन का नाम
Posted by : RailEnquiry Admin on May 14, 2018 - 12:04:39 PM

रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने का दावा भले ही करती रहे परन्तु सच्चाई इसके परे है | इसका उदाहरण आलमनगर रेलवे स्टेशन है जहाँ के प्रवेश द्वार पर स्टेशन का नाम तक नहीं लिखा है | जिसके चलते बहार से आने वाले यात्रियों को पता ही नहीं चलता कि कौन सा स्टेशन है | ख़राब पड़े पानी के नल व नलों के नीचे गंदगी और गंदे शौचालय होने के कारण यहाँ यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है |
इस स्टेशन पर प्रतिदिन दस अप व डाउन गाड़ियों का ठहराव है | जिसमे छह मेल एक्सप्रेस व चार पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं | लगभग 1700 यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन रहता है | इसके बावजूद प्रवेश द्वार नाम नहीं लिखा है | रेल प्रसाशन की ओर से महिला पुरुष प्रसाधन की साफ़ सफाई न होने के कारण दूर दराज से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है |

-HINDI-