Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Aug 07, 2012 - 03:19:54 AM


Title - पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे
Posted by : puneetmafia on Aug 07, 2012 - 03:19:54 AM

-- खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन में एक घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का आवागमन
-- कलाईकुंडा में यात्रियों ने किया विरोध-प्रदर्शन






*********
खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर संभाग में खड़गपुर शहर के निकट ही थू्र यार्ड के पास टाटानगर से खड़गपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। रविवार की शाम 5 बजे के करीब हुई इस दुर्घटना से खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन में एक घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। घाटशिला-हावड़ा पैसेंजर के अलावा 12573 शिरडी साईनगर-हावड़ा वीकली एक्सप्रेस कलाईकुंडा को कलाईकुंडा स्टेशन पर ही रोक दिया गया। देर होने पर नाराज दोनों ट्रेनों के करीब सौ यात्रियों ने कलाईकुंडा स्टेशन में स्टेशन मास्टर कार्यलय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने के बाद मंडल रेल प्रशासन व रेसुब के अधिकारी मौके पर गए। रेल कर्मियों ने मशक्कत कर पटरी से उतरे मालगाड़ी को दोबारा पटरी पर लाया, जिसके बाद शाम 6 बजे के करीब खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन में दोबारा ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ। खड़गपुर के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे थे। लगभग 45 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। दुर्घटना की जांच की जा रही है।