Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 15:44:57 PM


Title - पटरी पर धनबाद - कुसुंडा पैसेंजर बंद, कागज पर मिला एक्सटेंशन
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 15:44:57 PM

डिजिटल इंडिया के इस दौर में भी रेलवे कितनी पिछड़ी हुयी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जो ट्रेन पहली फरवरी से बंद हो चुकी है, उसके एक्सटेंशन का आदेश अब जारी किया गया है | मामला डीसी लाइन पर चलनेवाली धनबाद - कुसुंडा मेमू स्पेशल से जुड़ा है | 
पंद्रह जून से बंद धनबाद - चंद्रपुरा रेलवे लाइन से साढ़े तीन किलोमीटर लम्बे धनबाद - कुसुंडा रेलखंड पर दस नवंबर से स्पेशल ट्रेन चलायी गई | रेलवे को उम्मीद थी कि यात्रियों को अच्छा रिस्पांस मिलेगा | पर इस ट्रेन को यात्री नहीं मिले | देश के सबसे कम यात्री वाले ट्रेनों में शुमार हो गई जिसकी प्रतिदिन की आमदनी तीस से चालीस रूपए थी | घाटे के कारण पहली फरवरी से ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है | 
दस नवंबर से धनबाद से कुसुंडा के बीच मेमू का परिचालन स्पेशल ट्रेन के तौर पर हुआ था | अप और डाउन में नंबर भी अलग थे | अब बांकुड़ा मेमू को ही कुसुंडा तक विस्तार का आदेश जारी किया गया है | हालाँकि ट्रेन धनबाद तक ही चल रही है |

-HINDI-