Indian Railways News => | Topic started by chotelal on Oct 02, 2012 - 18:00:57 PM |
Title - पटरी चोरी पचाने में जुटा रेल महकमाPosted by : chotelal on Oct 02, 2012 - 18:00:57 PM |
|
अमेठी : चोरों ने कीमती रेलवे पटरियां चुरा लीं और विभाग के किसी अधिकारी को कानोकान खबर तक नहीं हुई। जांच शुरू भी हुई तो अब महकमे के इशारे पर आरपीएफ लीपापोती में जुटी है।12 सितंबर को चोरों ने ताला रेलवे स्टेशन पर रखी रेल पटरियां पार कर दी थीं। तेरह को आरपीएफ प्रतापगढ़ की टीम ने मौके की छानबीन कर जल्द खुलासा करने की बात कही लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मामले में पुलिस एक भी कदम आगे नहीं बढ़ सकी है। उधर सूत्रों की माने तो पुलिस की खामोशी की वजह महकमे के ही कुछ अधिकारी हैं। महकमे के इन्हीं जिम्मेदारों की वजह से आरपीएफ मामले को दबा रही है। जबकि पटरियों का गायब होना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है। एक रात में पटरियां गायब हो जाना कहीं से भी सही नहीं लगता। भारी-भरकम लोहे को कौन और किस तरह ले गया इसे लेकर भी लोग सशंकित हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ प्रतापगढ़ ने मामले की छानबीन तो शुरू कर दी लेकिन सत्रह दिन बीत जाने के बाद भी उस छानबीन को कोई परिणाम सामने नहीं आया है। |