Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Apr 30, 2012 - 03:00:09 AM |
Title - पटना स्पेशल के थर्ड एसी में 24 मई तक कन्फर्म बर्थ नहींPosted by : railgenie on Apr 30, 2012 - 03:00:09 AM |
|
इंदौर। इंदौर और मालवा में रह रहे पूर्वी उत्तर भारतीय क्षेत्र के लोग कितनी बेसब्री से इंदौर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे थे, यह एक बार फिर साबित हो गया है। 3 मई से शुरू हो रही पटना स्पेशल ट्रेन की थर्ड एसी श्रेणी में 24 मई तक कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही। ट्रेन में थर्ड एसी के दो कोच लगाए जाएंगे जो अभी से पैक हो गए हैं। 3 मई को पहली बार जाने वाली पटना स्पेशल की थर्ड एसी श्रेणी में 26 वेटिंग है जबकि स्लीपर श्रेणी में कम्प्यूटर वेटिंग का आंकड़ा 26 ही दिखा रहा है। 7 मई को जाने वाली पटना स्पेशल की स्लीपर श्रेणी में जरूर 122 बर्थ उपलब्ध है। हालांकि जल्द ही ये बर्थ फुल हो जाएंगी। इंदौर से फिलहाल पटना के अलावा बांद्रा (मुंबई), जयपुर और गांधीधाम के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चल रही हैं लेकिन जितनी लोकप्रियता पटना ट्रेन को मिली है, उतनी किसी और ट्रेन को नहीं मिली। |