Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 03, 2016 - 16:45:53 PM


Title - पटना से छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची, जिनमे मिल सकती है आपको सीट
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 03, 2016 - 16:45:53 PM

82705 पटना-सिकन्दराबाद आठ और तेरह नवम्बर को पटना से दोपहर पौने एक बजे चलकर अगले दिन रात में सवा दस बजे सिकन्दराबाद पहुंचाएगी
05051 पाटलिपुत्र-लखनऊ - मंगलवार और शनिवार चलेगी| पाटलिपुत्र से साढ़े तीन बजे देर रात ढाई बजे लखनऊ पहुंचेगी 
04866 पटना-भगत की कोठी चार और आठ नवम्बर को चलेगी| ये गाड़ी पटना से सुबह साढ़े छह पर चलकर अगले दिन दस बजे भगत की कोठी पहुंचेगी| इस ट्रेन में सिर्फ सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे
04437 पटना-आनंदविहार जनसाधारण पटना से आठ नवम्बर को शाम छह बजे पटना से चलेगी और सुबह सात बज आनंददविहार पहुँच जाएगी|
07092 पटना-सिकंदराबाद जनसाधारण सात नवम्बर को पटना से शाम साढ़े चार बजे चलकर नौ नोवेम्बर को रात १२ बजे पहुंचेगी
02365 पटना-आनंदविहार - पटना से गुरुवार और रविवार रात साढ़े आठ बजे चलकर अगले दिन दोपहर सवा दो बजे आनंदविहार पहुंचाएगी 
09306 पटना-इंदौर - शाम साढ़े सात बजे पटना से चलकर अगले दिन रात में पौने दस बजे इंदौर पहुंचाएगी 
01702 पटना-जबलपुर पटना से दोपहर पौने तीन बजे चलकर अगले दिन सुबह चार बजे जबलपुर पहुंचेगी