Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 13:13:00 PM


Title - पटना से उधना के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का विस्तार 17 नवंबर तक किया गया
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 13:13:00 PM

उधना से पटना के बीच चलने वाली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का विस्तार 17 नवंबर तक कर दिया गया है l यह निर्देश यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जारी किए गए हैं l नीचे दिए गए विवरण के अनुसार यह विशेष गाड़ी पटना से उधना के बीच चलाई जाएगी --

गाड़ी संख्या 09041 उधना पटना सुपरफास्ट विशेष  15 नवंबर तक उधना से पटना जाएगी l यह गाड़ी  हर बुधवार गुरुवार शनिवार और रविवार को  चलेगी  l उधना से इसके छूटने का समय शाम 7:30 बजे का है और पटना पहुंचने का समय अगले दिन रात 11:00 बजे का है l

दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 09042 पटना उधना सुपरफास्ट विशेष 17 नवंबर तक चलेगी  l यह गाड़ी  शुक्रवार शनिवार सोमवार और मंगलवार को पटना से उधना  के लिए चलेगी  l इसके पटना से छूटने का समय सुबह तड़के 3:00 बजे का है  जबकि उधना यह अगले दिन सुबह 6:20 पर पहुंचेगी l

इस विशेष ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और  द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच लगाए जाएंगे l

दोनों तरफ से यह गाड़ी इन स्टेशनों पर रुकेगी -

नंदुरबार भुसावल इटारसी जबलपुर कटनी सतना छिवकी मुगलसराय बक्सर आरा और दानापुर l

-hindi-