Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 10, 2016 - 13:03:46 PM


Title - पटना राजधानी 30 दिन में 3 बार पहुंची है समय पर
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 10, 2016 - 13:03:46 PM

रेलवे के मिशन रफ़्तार की असलियत का अंदाजा राजधानी एक्सप्रेस की समयनिष्ठता से ही लगाया जा सकता है| जब राजधानी जैसी ट्रेनें पिछले महीने में 30 दिन में से 3 बार समय पर पहुँचाये तो बाकी ट्रेनों का हाल आप खुद ही समझ सकते हैं| 
12309 पटना राजधानी एक्सप्रेस जो रोजाना नई दिल्ली से चलकर पटना जाती है औसतन 35 मिनट के विलम्ब से ही पहूंचती है| पिछले 30 फेरों में ये 3 बार ही समय पर पहुंची है जबकि बाकी 27 बार लेट हुई है|
अक्टूबर में भी पिछले महीने की तरह ये अब तक 9 बार पटना आ चुकी है और एक बार भी समय पर नहीं पहंच सकी है| अक्टूबर में ये औसतन 42 मिनट देरी से पहुँच रही है जो राजधानी एक्सप्रेस के लिए बहुत ही निराशाजनक कहा जाएगा|