Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 29, 2016 - 09:20:59 AM


Title - पटना-गया रेलखंड के रेल मार्ग में आई दरार से रेल यातायात प्रभावित
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 29, 2016 - 09:20:59 AM

बुधवार को दो अलग अलग स्थानों पर पटना गया रेलखंड में रेल मार्ग पर दरारें आ गयीं| पोटही के समीप डाउन मार्ग पर सुबह 7 बजे इसकी सूचना मिली और पुनपुन घाट के पास दोबारा डाउन मार्ग पर ही करीब 11 बजे इसकी सूचना मिली| सूचना मिलते ही रेलकर्मियों द्वारा इसे वापस ठीक कर लिया गया और 12बजे तक डाउन मार्ग की गाड़ियां पुनः पूर्ण रूप से चलायमान कर दी गयीं| 

दरार की वजह से गाड़ियां करीब 1 घण्टे के विलम्ब से रवाना हो सकीं|