Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 14, 2017 - 12:24:31 PM


Title - पटना - एर्नाकुलम और सिकंदराबाद - दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
Posted by : RailEnquiry Admin on May 14, 2017 - 12:24:31 PM

राजतलाब स्टेशन पर नॉन - इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चार दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लगाया गया है जिस कारण पटना - एर्नाकुलम और सिकंदराबाद - दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है |

इस मार्ग पर चलने वाली तीन ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है जो इस प्रकार हैं -

  • 12791 सिकंदराबाद - दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 14  मई से 17  मई तक प्रयाग, भदोही और वाराणसी के रास्ते जाएगी
  • 12792 दानापुर - सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15  मई से 18  मई तक वाराणसी, भदोही और प्रयाग के रास्ते जाएगी
  • 16360  पटना - एर्नाकुलम एक्सप्रेस 16  मई को वाराणसी, भदोही और प्रयाग के रास्ते जाएगी

-HINDI-