Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Jul 07, 2012 - 15:00:27 PM |
Title - पंप खराब, कामचलाऊ मिल रहा ट्रेनों में पानीPosted by : eabhi200k on Jul 07, 2012 - 15:00:27 PM |
|
भागलपुर कोचिंग यार्ड का पंप बुधवार से खराब है। इसके कारण ट्रेनों में पानी की किल्लत हो गई है। शुक्रवार को भागलपुर-सुरत एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, भागलपुर-अजमेरशरीफ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस में कामचलाऊ पानी डालकर भागलपुर स्टेशन से रवाना किया गया। पंप के खराब होने के कारण मालदा रेल मंडल ने जमालपुर स्टेशन प्रबंधन को ट्रेनों में पर्याप्त पानी भरने का निर्देश दिया है।कोचिंग यार्ड का पंप खराब होने से कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोच की साफ-सफाई टीएस4 पुराने पीट पर किया जा रहा है, जहां एक साथ मात्र 12 कोच की सफाई हो रही है। जबकि नए पीट पर 24 कोच की सफाई एक साथ हो रही थी। एक ट्रेन में 18 से 22 बोगी लगती है और कर्मियों एक ट्रेन की बोगी को दो बार में साफ करना पड़ रहा है। सफाई के लिए पानी कॉलोनी से दी जा रही है, जिससे वहां भी पानी संकट गहरा गया है। ट्रेनों में पानी भरने का काम तीन नंबर सेंटिंग लाइन पर किया जा रहा है। पंप कब तक ठीक होगा यह कहने की स्थिति में कोई नहीं दिख रहे हैं। प्रभारी स्टेशन प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि ट्रेनों में पानी देकर चलाया गया है। |