Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Sep 10, 2013 - 17:56:06 PM


Title - पंजाब से आईआरसीटीसी की पहली पर्यटन रेल
Posted by : RailXpert on Sep 10, 2013 - 17:56:06 PM

पंजाब से आईआरसीटीसी की पहली पर्यटन रेल 15 सिंतबर को अमृतसर से गोवा के लिए सुबह रवाना होगी। इसमें स्लीपर क्लास का चार्टड कोच होगा, जिसमें 70 पर्यटक अमृतसर टू गोवा के दर्शनीय स्थलों को पर्यटन का लुत्फ उठाएंगे। यह जानकारी आईआरसीटीसी अधिकारी शुभम आर्य ने दी।
उन्होंने बताया कि इसमें यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति साढ़े दस हजार, डबल को सत्रह हजार तीन सौ और तीन लोगों के ग्रुप को पचीस हजार तीन सौ पचास रुपए देने होंगे। इसमें दो रात का स्टे गोवा के किसी भी थ्री स्टार रिसोर्ट में एसी डीलक्स रूप में करवाया जाएगा। पर्यटकों को यात्रा के दौरान चाय नाश्ता, लंच तथा डिनर कोच में ही सर्व किया जाएगा। 15 सितंबर को इसका पहला टूर अमृतसर से शुरू होगा, जो जालंधर, लुधियाना, अंबाला कैंट, नई दिल्ली व हजरत निजामुद्दीन से पर्यटकों को बोर्डिग सुविधा उपलब्ध करवाएगा। इनमें से किसी भी जगह से पर्यटक सवार होता है, तो उसे निर्धारित किराया देना ही होगा, उसमें कोई रियायत नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि कोच्चिवेल्ली ट्रेन रात में मडगांव जंक्शन पहुंचेगी, रात में ही पर्यटकों को सड़क मार्ग से थ्री स्टार होटल में लाकर ठहराया जाएगा। अगली सुबह सभी पर्यटक साउथ गोवा भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान डोरापाल, मीरामार बीच, ओल्ड गोवा चर्चेज बेसीलिका आफ बोम जीजस, मंगेशी मंदिर, संत दुर्गा मंदिर, अंक्रेस्टल गोवा और कोल्वा बीच आदि स्थलों का भ्रमण करवाएंगे। चौथे दिन नार्थ गोवा का भ्रमण करवाया जाएगा। इसमें फोर्ट अगुआडा, केलेंगयूट, अंजुना और वैगाटोर शामिल हैं। इसके अलावा पर्यटकों को शापिंग के लिए पंजम शहर ले जाया जाएगा, जहां अपने पैसे से शापिंग करेंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यटक अपने खर्चे पर स्पा और आयुर्वेद मसाज का लुत्फ भी उठा सकते है। होटल में स्वीमिंग पूल, जिम, इनडोर आउटडोर रीक्रिएशन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 15 सितंबर को शुरू हुई यात्रा 20 सितंबर को मीठी यादों के साथ अमृतसर में आकर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट व 0977240003 व 09915743856 पर संपर्क कर बर्थ बुक करवा सकते है।