Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jul 18, 2012 - 03:19:00 AM |
Title - पंजाब में कई रेल परियोजनाओं पर कार्य जारी : मुनियप्पाPosted by : nikhilndls on Jul 18, 2012 - 03:19:00 AM |
|
अबोहर/फाज्लिका: पंजाब में कई रेल परियोजनाओं पर कार्य जारी है, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री राज्य के लिए अन्य रेल परियोजनाएं भी बनाकर भेजें और राज्य सरकार अपना शेयर दे तो योजनाओं को जरूर पूरा किया जाएगा। यह बात रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा ने सोमवार को यहां अबोहर-फाजिल्का रेल लाइन के उद्घाटन अवसर पर कही। मुनियप्पा ने बताया कि पंजाब तथा आसपास 246 किमी की पांच नई लाइनों के अलावा पांच लाइनों को डबल करने का काम चल रहा है, जिसके लिए 3080 करोड़ की राशि मंजूर हो चुकी है। तरनतारन-गोइंदवाल रेल लाइन पर भी जल्द ही ट्रेन दौड़ेगी। लुधियाना-चंडीगढ़ का 112 किमी रेलमार्ग व लुधियाना-साहनेवाल, नंगलडैम-तलवाड़ा मार्ग भी पूरा हो चुका है। घनौली-देहरादून और श्री आनंदपुरसाहिब-गढ़शंकर मार्ग पर कार्य जारी है। इसके अलावा, जाखल-मानसा, मानसा-बठिंडा, जालंधर-पठानकोट-जम्मूतवी और अंबाला-धप्पर फेस वन मार्ग को डबल लाइन किए जाने का काम भी जारी है। उन्होंने वर्ष 2016-17 तक सभी मानवरहित रेल फाटकों को समाप्त कर फाटक बनाने का दावा भी किया। उन्होंने रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग में अच्छा कार्य करने वालों को अवार्ड देने का एलान भी किया। इसके बाद रेल राज्यमंत्री ने अबोहर-बठिंडा रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उत्तर रेलवे के जीएम विजय कुमार गुप्ता, अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक पीके सांघी, फिरोजपुर रेल मंडल के प्रबंधक नरेश चंद्र गोयल, फिरोजपुर के सांसद शेर सिंह घुबाया, फाजिल्का के विधायक सुरजीत ज्याणी, अबोहर के विधायक सुनील जाखड़, गुरुहरसहाय के विधायक राणा गुरमीत सोढी, पूर्व सांसद वीरेंद्र कटारिया, पूर्व सांसद जगमीत बराड़ तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ---------------- फोटो: 16 एबीएच-06 अबोहर स्टेशन को जंक्शन का दर्जा अबोहर। अबोहर-फाजिल्का रेलमार्ग आरंभ होने के साथ ही अबोहर स्टेशन को जंक्शन का दर्जा भी मिल गया। अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक पीके सांघी ने स्टेशन पर लगे बोर्डो पर अबोहर के साथ जंक्शन लिखवाया। नियमानुसार जिस रेलवे स्टेशन से तीन तरफ गाड़ियों का आवागमन हो, उस स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिल जाता है। --------------- फाजिल्का में ट्रेन का भव्य स्वागत फाजिल्का। कहीं बैंड बाजे की धुनें, कहीं आतिशबाजी का शोर तो कहीं मिठाइयां बांटने व लंगर का सिलसिला। यह नजारा था फाजिल्का रेलवे स्टेशन के नए प्लेटफार्म का, जहां सर्वधर्म सम्मेलन के साथ नए ट्रैक पर चली रेलगाड़ी का भव्य स्वागत किया गया। अबोहर से चलकर फाजिल्का पहुंची रेलगाड़ी के रास्ते में हर स्टेशन पर ग्रामीणों ने मिठाइयां व कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेल यात्रियों व चालक दल का स्वागत किया। हजारों लोग क्षेत्र की छह दशक पुरानी मांग पूरी होने के अवसर के गवाह बनने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे। |